🧠 नकारात्मक सोच क्या है?
नकारात्मक सोच यानी हर चीज़ को बुरे नज़रिए से देखना। चाहे कोई मौका हो या समस्या, अगर हमारा मन पहले ही हार मान ले, तो हम कभी कोशिश भी नहीं करते। धीरे-धीरे ये आदत बन जाती है और जिंदगी से खुशी, आत्मविश्वास और ऊर्जा को चूस लेती है।